सीओ इम्तियाज अहमद ने कहा कि हमलोग स्कूल में जा-जा कर बच्चो और शिक्षक को जागरूक कर रहें हैं कि जाति प्रमाण पत्र बनने से किया फायदा हैं,इस लिए सभी बच्चे जाती प्रमाण पत्र जल्द से जल्द जरूर बनाएं वहीं रोजाना 150 से 200 लोगो को हमलोग रोजाना जाती बना रहे हैं करीबन 28 हजार जाती प्रमाण बनाना हैं।
*रिपोर्ट…बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*