सोमवार को सामाजिक संगठन झारखण्ड क्रान्ति सेना का किया गया विधिवत गठन

सोमवार को सामाजिक संगठन झारखण्ड क्रान्ति सेना का विधिवत गठन किया गया. पिछले एक महीने से विभिन्न क्षेत्रों में बैठक के माध्यम से अबतक संगठन में 2500 सदस्यों को जोड़ा जा चुका है. संगठन को मजबूती एवं दिशा देने के लिए संरक्षक के रूप में पुलिस एसोसिएशन में 39 वर्षों तक रहे सेवा निवृत पूर्व महामंत्री एवं आजसू के केन्द्रीय महासचिव चंद्रगुप्त सिंह, पूर्व सांसद सुमन महतो, कांग्रेसी नेता रामाश्रय प्रसाद का सर्वसम्मति से चयन किया गया है. बताया गया कि संगठन का लक्ष्य समाज में शेषित पीड़ित, वंचित एवं जरूरतमंद लोगों का निःस्वार्थ भावना से सेवा करने के उद्देश्य से अन्याय अत्याचार के विरूद्ध एकजूट होकर लड़ाई लड़ने, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीति न्याय, आम लोगों के लिए लड़ने एवं नशामुक्त युवाओं एवं समाज निर्माण करने, शिक्षा, स्वास्थ्य, युवाओं को रोजगार सहित मूलभूत जन समस्याओं बिजली, सड़क, पानी, नाली, स्वच्छता, जनमानस से जुड़े हर समस्या का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयत्न करना है. साथ ही बताया गया कि संगठन कभी चुनाव नहीं लड़ेगा परन्तु समाज सुधार एवं व्यवस्था परिवर्तन के लिए अच्छे जन प्रतिनिधियों का सहयोग कर उन्हें विधानसभा, लोकसभा एवं पंचायत सहित अन्य चुनाओं में जितवाने के लिए हर संभव मदद करेगा जिससे अच्छे उम्मीदवार चुनाव जीतकर आये एवं भारत का लोकतंत्र मजबूत हो सके. साथ ही संगठन को विधिवत एवं सुचारू रूप से चलाने हेतु सर्वसम्मति से संजीव आचार्या को अध्यक्ष बनाया गया वहीं 31 सदस्यीय स्टियरिंग कमिटी की घेषणा किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!