रोला में हाइवा और ट्रक की हुई भीषण टक्कर में दो व्यक्ति की मौत

Spread the love

हाता चाईबासा मुख्य मार्ग (NH220) राजनगर थाना क्षेत्र के रोला के पास आज भोर सुबह तेज रफ्तार एक हाइवा और ट्रक के आमने सामने से हुई भीषण टक्कर।जिसमे दोनो गाड़ी के चालकों की मौत हो गई,वहीं खलासी घायल है,जिसका ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में चल रहा है।वहीं घटना की सूचना पाकर राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची,मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रक संख्या (JH09AT 6541) बोकारो से चाईबासा की ओर जा रही थी,जिसमे बोकारो जिले का पिंडाजोड़ा थाना क्षेत्र के चालक अशोक कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई।वहीं हाइवा चाईबासा से पोटका क्षेत्र के लकड़ाडीह क्रेशर जा रही थी,जिसमे कौवाली थाना क्षेत्र के लखिमसाई का 50 वार्षिय चालक कोदा सरदार की मौत हो गई।
वहीं इस पूरी घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई और एक खलासी घायल है।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *