जमशेदपुर लोक सभा चुनाव की तपिश में अपने लगा है भले जनता के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साह नहीं है, मगर नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गए हैं.

जमशेदपुर

आपको बता दे कि रविवार को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाटशिला में चुनावी जनसभा को संबोधित किया वहीं दूसरी ओर मंगलवार को इंडिया महागठबंधन की ओर से जमशेदपुर के ऐतिहासिक गोपाल मैदान में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कल्पना सोरेन सहित कई दिग्गजों का जुटान होना है. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. इधर सोमवार को जमशेदपुर के पूर्व सांसद रहे डॉक्टर अजय कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती के जीत का दावा किया. इस मौके पर उनके साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, जमशेदपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती आदि मौजूद रहे. डॉ अजय कुमार ने भाजपा के 400 पर के नारे को दिखावा बताते हुए कहा 400 मतलब पेट्रोल की कीमत 400 होगी, 400 जुमले मोदी जी जनता को देंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ चुनावी मैदान में है. बीजेपी को ग्रामीण क्षेत्र में हार का डर सता रहा है यही वजह है कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम उन्होंने घाटशिला में आयोजित कराया. इस बार जनता धर्म और जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान करेगी. वही झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर अडानी- अंबानी के हाथों देश का सौदा करने का आरोप लगाया और कहा मजदूर के लिए लागू श्रम कानून को केंद्र सरकार ने समाप्त कर दिया जिसका खामियाजा मजदूरों को उठाना पड़ रहा है. उन्होंने भी समीर मोहंती के प्रचंड जीत का दावा किया. श्री भट्टचार्य ने बताया कि मंगलवार को होने वाले जनसभा से स्थिति साफ हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!