अभी शहर में पांच दिनों पहले बिष्टुपुर से हुई 32 लाख की लूट का खुलासा भी नहीं हो पाया है कि बदमाशों ने पुलिस वाला बनकर शुक्रवार की शाम 4.30 बजे साकची बसंत टॉकीज के पास 200 ग्राम सोना लूटकर फरार हो गये. घटना की जानकारी पाकर सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया के साथ-साथ सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट भी पहुंचे. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. उसके माध्यम से ही पुलिस मामले की जांच कर रही जांच।
घटना के बारे में हॉल मार्क का काम करने वाले रिशव सर्राफ ने बताया कि उनके दो कर्मचारी शुभम और बापी डालडा लाइन से 200 ग्राम सोना लेकर साकची के दीप ज्वेलर्स की तरफ पैदल जा रहे थे. इस बीच ही अपाची बाइक पर सवार दो लोगों ने बसंत टॉकीज के पास उन्हें रोक लिया. इसके बाद कहा कि वे पुलिस वाले हैं. इसमें से एक ने अपना आई कार्ड दिखाया और दूसरा व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने हुये था. बैग के बारे में पूछा कि इसमें गांजा और चरस अफीम होगा. खोलकर दिखाओ. इस दौरान बैग को दोनों ने झटक लिया और खोलने के बाद उसके भीतर से 200 ग्राम सोना लूटकर काशीडीह के रास्ते बाइक से ही फरार हो गये।सिटी एसपी पहुंचे जांच में
घटना की जानकारी पाकर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना करने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज को निकलवाया. उन्होंने कहा कि घटना का फुटेज उपलब्ध हो गया है. मामले की जांच की जा रही है. एक सवाल के जवाब में कहा कि पुलिस के नाम को किसी बदमाशों ने बदनाम करने का काम किया है. घटना की जांच की जा रही है.
राम भरोसे चलेगा जमशेदपुर : विजय आनंद मूनका
सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि जिस तरह से व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है उससे लग रहा है कि अब जमशेदपुर राम भरोसे चलेगा. पुलिस का फेवरेट काम हेलमेट चेकिंग और सीट बेल्ट देखना ही रह गया है. यहां की जनता अमन-चैन से रह सके इसपर बिल्कुल ही पुलिस ध्यान नहीं दे रही है. इस तरह की घटनाओं से व्यापारी वर्ग पूरी तरह से भयभीत हैं. व्यापारियों से सरकार को सिर्फ राजस्व लेने भर से ही मतलब है.
व्यापारियों में है भय का माहौल : सुरेश सोंथालिया
कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया ने घटना के बाद कहा कि शुक्रवार की घटना के बाद से व्यापारियों में भय का माहौल व्याप्त है. वे अब कैसे व्यापार करेंगे. खुलेआम लूट और छिनतई की घटनायें घट रही है. अगर दो दिन के लिये कोई घर से बाहर जा रहा है तो चोरी की घटना घट रही है. इस तरह की घटनाओं से व्यापारी वर्ग खासा परेशान हैं. 32 लाख रुपये की लूट में भी पुलिस को अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है.