शोक सभा आयोजित कर दिवंगत पत्रकार शेख अल्लाउद्दीन को चांडिल के पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

Spread the love

चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) चांडिल मेन रोड स्थित होटल राहुल पैलेस के सभागार में बुधवार को चांडिल अनुमंडल के पत्रकारों ने शोक सभा आयोजित कर दिवंगत पत्रकार शेख अलाउद्दीन को श्रद्धांजलि अर्पित किया। शोक सभा में चांडिल अनुमंडल के पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार शेख अलाउद्दीन के पत्रकारिता का बखान किया। सभी ने अपना अनुभव साझा किया। बताया गया कि शेख अलाउद्दीन लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में रहकर अनेकों लोगों को न्याय दिलाने का काम किया था। वयोवृद्ध पत्रकार शेख अल्लाउद्दीन विभिन्न अखबारों में अपना योगदान दिया है, इस दौरान जनमुद्दों को प्राथमिकता देते हुए खबर लिखते थे। इस अवसर पर चांडिल अनुमंडल के पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार शेख अलाउद्दीन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। उनके आत्मा शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान पत्रकारों ने जिला प्रशासन से शेख अलाउद्दीन के परिजनों को उचित मुआवजा तथा सम्मान देने की मांग की है। सभी पत्रकारों ने राज्य सरकार तथा प्रशासन से पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने की मांग है। मालूम हो कि मंगलवार को भीषण सड़क दुर्घटना में सरायकेला के वरिष्ठ पत्रकार शेख अलाउद्दीन गंभीर रूप से घायल हुए थे, इसके बाद टीएमएच जमशेदपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पत्रकार शेख अलाउद्दीन की मौत से पूरे जिले के पत्रकारों में शोक की लहर है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शुमंगल कुंडू, प्रकाश सिंह, सुधीर गोराई, दिलीप कुमार, सुदेश सिंह, खगेन महतो, विश्वरूप पांडा, फणीभूषन टुडू, जगन्नाथ चटर्जी, कल्याण पात्र, शंभु सेन, कांग्रेस महतो, परमेश्वर साव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *