शहर के कुछ भूमाफिया बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान और शहर की अन्य सरकारी जमीन पर कब्जा कर यहां शराब की दुकान खोलने की कवायद में जुटे हैं। ऐसा झारखंड मुक्ति मोर्चा के जमशेदपुर नगर समिति के अध्यक्ष दलगोविंद लोहरा ने आरोप लगाया है। दल गोविंद लोहरा के नेतृत्व में झामुमो नेताओं ने शनिवार को साकची आकर डीसी ऑफिस में प्रदर्शन किया और डीसी विजया जाधव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि मामले की जांच कर भू माफिया पर कार्रवाई की जाए। दल गोविंद लोहरा ने बताया कि इन दिनों उत्पाद विभाग जमशेदपुर में विभिन्न क्षेत्रों में दुकान किराए पर लेकर इन्हें संचालित करने की प्रक्रिया कर रहा है। इसी संबंध में कुछ भू माफिया ने सरकारी भूखंड पर अतिक्रमण कर दुकान बनाई है। बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान के अंदर भी जमीन का अतिक्रमण कर दुकान बनाई गई है और इस दुकान में अब सरकारी शराब की दुकान खोलने की कवायद शुरू की गई है। इस तरह भूमाफिया सरकार को दोहरा नुकसान पहुंचाने में लगे हैं। एक तो सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, दूसरे सरकार से ही उसका किराया भी वसूलने की कोशिश में हैं। दल गोविंद लोहरा ने बताया कि कुछ लोगों ने उत्पाद विभाग से सांठगांठ कर इकरारनामा भी कर लिया है और लाखों रुपए का किराया लेने की कोशिश में लगे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा के जमशेदपुर नगर समिति के अध्यक्ष दलगोविंद लोहरा ने बताया कि दुर्गा पूजा मैदान के एक छोर पर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सब्जी विक्रेताओं को जगह दी गई है। उनके लिए आश्रय गृह बनाया गया है। लेकिन उस पर भी दबंगों ने कब्जा कर लिया और अपना अस्थाई आवास बना लिया है। उन्होंने मांग की है कि जिला प्रशासन इसकी जांच कर सरकारी जमीन और बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान की जमीन मुक्त कराए। झामुमो नेताओं ने ज्ञापन की कॉपी उत्पाद विभाग और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी को भी भेजी है।