जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत लाइफ लाइन नर्सिंग होम के पीछे स्थित जंगली मैदान के पास गुरुवार को एक बच्चे का नाम पूछना सिक्योरिटी गार्ड को महंगा पड़ा. बच्चे ने घर जाकर अपने पिता को बताया कि एक व्यक्ति उसका नाम पूछ रहा है. इसके बाद उसके पिता अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचे और सिक्योरिटी गार्ड शलभ पांडे को मारपीट कर घायल कर दिया. सिक्योरिटी गार्ड शलभ पांडे के सिर में चोट लगी है. घटना की जानकारी मिलने पर पीसीआर वैन के घटनास्थल पर पहुंची और शलभ पांडे को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. शलभ पांडे ने बताया कि वह सिक्योरिटी गार्ड है. वह मानगो के गौड़ बस्ती में रहता है. वह पहले बिष्टुपुर में छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स के यहां सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम कर चुका है. अभी आदित्यपुर में एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम कर रहा है. शलभ पांडे ने बताया कि वह जंगली मैदान के पास से गुजर रहा था. तभी उसे सब्जी की दुकान दिखी. उसने सोचा यहां उतरकर सब्जी खरीद लें. वह सब्जी खरीदने के लिए उतर गया. पास में ही एक बच्चा खड़ा था. उसने उत्सुकतावश पूछ लिया कि उसका क्या नाम है. इसी के बाद सारी घटना घटी.