चांडिल: बिहार स्पंज आयरन कंपनी में हुए हादसे में मृतक सुरेश सरदार के परिवार को त्रिपक्षीय वार्ता के बाद कंपनी प्रबंधन ने आठ लाख रुपये मुआबजे के तौर पर दिया

जमशेदपुर से सटे चांडिल स्थित बिहार स्पंज आयरन कंपनी में हुए हादसे में मृतक सुरेश सरदार के परिवार को त्रिपक्षीय वार्ता के बाद कंपनी प्रबंधन ने आठ लाख रुपये मुआबजे के तौर पर दिया।

गौरतलब हो कि बिहार स्पंज आयरन कंपनी जिसका नाम अब वनराज स्टील हो गई है उसमें मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था जहां दुर्घटना घटित हुई और सुरेश सिंह सरदार नामक मजदूर बुरी तरह झुलस गए थे। इसके बाद बीते दिनों इलाज़ के क्रम में उनकी मौत हो गई, ऐसे में कंपनी के अधिकारी, क्षेत्र की विधायिका सविता महतो एवं परिवार वालों के बीच बुधवार को विधायिका के आवास में मुआबजा के लिए त्रिपक्षीय वार्ता सम्पन्न हुई, जिसके बाद तत्काल पचास हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए दिए गए वहीं आठ लाख का चेक मुआबजे के तौर पर दिए गए, साथ ही कंपनी में मृतक के परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी भी दिये जाने पर सहमति बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *