जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह काली मंदिर के पास रहने वाले सूद ब्याज कारोबारी धर्मेंद्र सिंह की हत्या उसके साथी विश्वजीत घोष ने महज 11 लाख रुपये के लिये ही की थी. इसका खुलासा सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने शनिवार को प्रेसवार्ता में किया.
उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र सिंह से विश्वजीत ने ब्याज पर 11 लाख रुपये ले रखा था. रुपये को उसे लौटाना नहीं पड़े, इस कारण से उसे रास्ते से हटा दिया. हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए विश्वजीत ने बैट का उपयोग किया था. उसके बाद बाजार से बैग खरीदा और शव को भरकर कार में रखकर ठिकाने लगाने के लिये शहर के बाहर जाने की तैयारी में था, तभी पुलिस ने उसे गुप्त सूचना पर दबोच लिया.सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट का कहना है कि जांच में यह बातें सामने आयी है कि धर्मेंद्र का कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध था. इसमें बिचौलिया का काम विश्वजीत ही किया करता था. इसके लिये वह रुपये भी दिया करता था. सिटी एसपी का कहना है कि पूरे मामले का उद्भेदन अभी नहीं हो सका है. अभी तक जांच चल रही है. मामले का उद्भेदन करने के लिए पुलिस टीम विश्वजीत को शीघ्र ही रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.