कांड्रा: गम्हरिया समेत संपूर्ण क्षेत्र में रामनवमी पूजनोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया

कांड्रा: गम्हरिया समेत संपूर्ण क्षेत्र में रामनवमी पूजनोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न हनुमान मंदिरों में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ प्रातःकाल से ही उम्र पड़ी थी। गम्हरिया के शिवपुरी कॉलोनी, प्रखंड परिसर, उषा मोड़, जगन्नाथपुर के पूंजीडूंगरी, कांड्रा एसकेजी कॉलोनी, कांड्रा बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर में धूमधाम से पूजा का आयोजन किया गया। क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा भी शस्त्र पूजन के साथ परंपरागत विधि विधान से रामनवमी पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न घरों में भी विधि विधान से पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया। गम्हरिया के सतवाहिनी, जमालपुर में श्री श्री महावीर अखाड़ा नवयुवक समिति की ओर से आयोजित पूजनोत्सव में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शिरकत किया। इस दौरान पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि की कामना किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से आपसी सदभावना ब भाईचारे के साथ पूजा मनाने की अपील किया। इस मौके पर समिति के संरक्षक भगवान सिंह, अध्यक्ष कैप्टन सुखदेव प्रसाद सिंह ब्रजेश पति तिवारी, चंदन सिंह, पंकज सिंह, जितेंद्र सिंह, राकेश कुमार समेत सभी सदस्य उपस्थित थे। गम्हरिया के उत्तमडीह में श्री श्री बजरंगबली अखाड़ा समिति की ओर से भव्य पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर कमेटी के सदस्यों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ वीर बजरंगबली का ध्वजारोहण किया। इसके आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष महेश्वर महतो, सुमित महतो, रासबिहारी महतो, प्रद्युम्न महतो, दिनेश महतो, सुब्रतो महतो, राजू महतो, रोहित महतो, अनित महतो आदि का योगदान रहा। रिपोर्टर-कांड्रा से दयाल लायक मोबाइल नंबर-7903311340

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *