खरसावां में कांग्रेसियों ने गौरव यात्रा के अवसर पर निकाली पदयात्रा


खरसावां में मंगलवार को कांग्रेसियों ने आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पदयात्रा निकाली। पदयात्रा का शुभारंभ खरसावां शहीद स्थल से 4 पंचायतों का दौरा करते हुए रामगढ़ में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रखंड के चार पंचायत खरसावां,हरिभंजा,रिडिंग,चिलकू पंचायत में पदयात्रा का शुभारंभ हुआ है। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष छोटराय किस्कू ने कहा कि आजादी के 75 वां वर्षगांठ के अवसर पर पदयात्रा निकाली गई है। जो अगले 14 अगस्त तक सरायकेला खरसावां जिला के सभी पंचायतों में यह कार्यक्रम आयोजित की गई है।अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। वही बुधवार से पुनः यह कार्यक्रम कुदरसाईं से लाल बाजार होते हुए गोठांड़टाड़,सिनी मोड़ तक 20 किलोमीटर पैदल यात्रा किया जाएगा। इस कार्यक्रम का समापन 14 अगस्त को चांडिल बाजार में होगा। समापन समारोह में मुख्य रूप से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे शामिल होंगे। मौके पर प्रभारी रियाउद्दीन खान, रूहिल जमील, विकास बानरा, जमील असरत, अजमल बल्कि, जगदीश नारायण चौबे, अंबुज पांडे, सुरेश धारी, समरेंद्र नाथ तिवारी, बलभद्र महतो, धर्मेंद्र महतो, शंकर लोआदा, कोंदो कुम्हार, प्रदीप बारिक, कन्हैयालाल सामड, विमल पुष्टि, सुदाम कैवर्त आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!