महाराष्ट्र शिंदे सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज 14 नए मंत्री ले सकते हैं शपथ

महाराष्ट्र में मंत्रीमंडल विस्तार का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. आज सुबह कीब 11 बजे राजभवन में शपथ समारोह का आयोजन किया जाएगा. जानकारी के अनुसार मंत्रीमंडल विस्तार में 14 नए मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है, जो लिस्ट सामने आ है उसके मुताबिक, बीजेपी से चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन जैसे कई दिग्गजों को इस मंत्रीमंडल में मौका दिया जा सकता है. इसके अलावे जिन दूसरे नेताओं के शपथ लेने की संभावना है उनमें राधाकृष्ण विखे पाटिल, सुरेश खाड़े, अतुल मोरेश्वर सावे, मंगल प्रभात लोढ़ा, विजयकुमार गावित और रवींद्र चव्हाण शामिल हैं. वहीं शिंदे गुट से गुलाब रघुनाथ पाटिल, सदा सर्वंकर और दीपक वसंत केसरकर आज शपथ ले सकते हैं इसके अलावा एक महिला विधायक समेत दो और विधायक भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. वहीं नए मंत्रीमंडल विस्तार के बाद 10 से 17 अगस्त तक मानसून सत्र होने की संभावना भी है.



30 जून को शिंदें ने ली थी सीएम पद की शपथ

आपको बता दें, महाराष्ट्र में शिवसेना से बगावत करने के बाद एकनाथ शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. तभी से दोनों दो सदस्यीय कैबिनेट के रूप में काम कर रहे थे. इसे लेकर शिंदे सरकार को लगातार विपक्ष के आलोचनाओं सामना करना पड़ रहा था. वहीं कैबिनेट विस्तार के मुद्दे को लेकर देवेंद्र फडणवीस और शिंदे हाल के दिनों में कई बार दिल्ली गए थे. अब सरकार बनने के ठीक 40 दिन बाद यानी आज मंत्रीमंडल का विस्तार होने जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!