देवघर का छोटी गंगा कहे जाने वाले पवित्र शिवगंगा जिसमे श्रद्धलु डुबकी लगाकर पवित्र होते हैं लेकिन वर्तमान समय में वह मैली हो चुकी है गंदगी का अंबार लगा है।
देवघर के विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बैद्यनाथ धाम में पुजा करने के लिए पहुँचने वाले श्रद्धालु पहले पवित्र शिवगंगा में स्नान करते हैं और फिर बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण करते जो श्रद्धालु स्नान करके आते हैं वो भी इस शिवगंगा में अपना हाथ पैर धो कर ही पूजा करने मन्दिर में जाते हैं लेकिन जिसे हम पवित्र गंगा कहते हैं वो अब मैली हो चुकी है शिवगंगा मैली होने का मुख्य कारण सरस्वती मां का प्रतिमा विसर्जन है सरस्वती पूजा के बाद भारी मात्रा में लोगो ने पूजा पाठ के समान सहित प्रतिमा को शिवगंगा में विषर्जन किया जिसके कारण गंदगी फैली हुई है इस विषय में देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त से बात किया तो उन्होंने बताया कि मैने पहले भी लोगो से अपील किया था कि यह पवित्र शिवगंगा है यह हमारी धरोहर है और इसे साफ और स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है लेकिन अपील के बाद भी लोगो ने प्रतिमा का विषर्जन किया जिससे शिवगंगा का पानी दूषित हुवा है नगर निगम की और से साफ करवाया जाएगा और फिर से लोग पवित्र शिवगंगा के पानी स्नान करेंगे।