टाटा मोटर्स क्षेत्र के स्कूलों में कंपनी कर्मचारियों के लिए एडमिशन में 80 प्रतिशत सीट रिजर्व रखने के विरोध में रविवार को संयुक्त युवा संघ की ओर से टेल्को के लेबर ब्यूरो चौक पर टाटा मोटर्स प्रबंधन का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन की अध्यक्षता कर रहे संघ के नगर अध्यक्ष धीरज चौधरी ने बताया कि टाटा मोटर्स क्षेत्र के स्कूलों में कंपनी कर्मचारियों के लिए 80 प्रतिशत सीट रिजर्व रहती है जबकि अन्य के लिए मात्र 20 प्रतिशत ही सीट है. ऐसे में कई परिवारों को अपने बच्चों को दूर दराज के स्कूलों में नामांकन करवाना पड़ता है. इसके अलावा कंपनी क्षेत्र में स्कूल फीस में बेतहाशा वृद्धि कर दी जाती है जिससे आम लोगों पर बोझ बढ़ जाता है. इसी को लेकर आज पूतला दहन किया गया है. उन्होने चेतावनी दी है कि अगर एक हफ्ते में इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई नहीं कि गई तो वे लोग टाटा मोटर्स के मुख्य गेट पर एकदिवसिय धरने पर बैठ जाएंगे. साथ ही शिक्षा प्रसार केंद्र और स्कूलों में भी तालाबंदी कर देंगे. इस मौके पर मोहन दास, शुभम लाला, मनीष प्रसाद, शुभम प्रसाद, कन्हैया चौधरी, राजा, रोहित सिंह, आकाश सिंह, बाबू राव, विपिन राव, रोहित शर्मा, भोला दास और मनीश श्रीवास्तव के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.