आदित्यपुर पुलिस ने ट्रक और ट्रक में लोड लोहे के एंगल चुराकर बेचने के आरोपी अर्जुन सिंह और मनोज वर्मा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी अरुण कुमार सिंह द्वारा आदित्यपुर थाने में ट्रक चुराने संबंधित आवेदन दिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक अर्जुन सिंह उर्फ मनोज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटिया बस्ती महाराणा प्रताप पथ का रहने वाला है, मामले के संबंध में थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि, आरोपी ट्रक चालक ने ट्रक में लोड लोहे के एंगल को चौका थाना क्षेत्र स्थित एक स्क्रैप टाल मे बेचा था, जिसका अनुसंधान पुलिस कर रही है, पुलिस ने आरोपी के पास से चुराए गए ट्रक के अलावा एक मोबाइल फोन भी बरामद किया