मानगो थाना क्षेत्र के बैकुंठ नगर में मंगलवार को जेठ नंदू सैनी ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ मिलकर महिला रिंकी सैनी की पिटाई कर दी। उसके साथ मारपीट की गई है। इस मारपीट में रिंकी सैनी के माथे पर चोट लगी है। रिंकी सैनी के बेटे सुजल सैनी के सीने पर भी चार मुक्के पड़े हैं। सुजल सैनी का कहना है कि सीने में दर्द हो रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने रिंकी सैनी और सुजल सैनी को साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज हुआ। घटना की सूचना मानगो थाने को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलने पर रिंकी सैनी के पति विकास सैनी एमजीएम अस्पताल पहुंचे। वह टिस्को कंपनी में ठेकेदारी करते हैं। उनके बड़े भाई अक्सर उनकी पत्नी को परेशान करते हैं। रिंकी सैनी ने बताया कि उनकी छोटी बेटी को नंदू की पत्नी ने बाथरूम में बंद कर दिया था। इसकी जानकारी मिलने पर उनके बेटे सुजल सैनी ने उन्हें फोन किया वह पहुंची तो देखा उनकी बच्ची बाथरूम में बंद है। उसे निकाला। इसी बीच उनके जेठ सुजल सैनी को मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने पर रिंकू को भी पीटा। मार्केट में नंदू की बेटी और पत्नी भी शामिल थी।