प्रकाश नार्थ* जमशेदपुर 1 दिसंबर 2023 **बागबेड़ा *फिल्टर प्लांट का जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी 1 दिसंबर से काम चालू नहीं किया गया है,* *सुबोध झा भाजपा नेता।*

सुबोध झा ने कहा कार्यपालक अभियंता ने फिर* *झूठ आश्वासन दिया है की 5 दिसंबर से कम चालू किया जाएगा। 5 दिसंबर को काम चालू नहीं किया जाता है, तो कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में ग्राम वासियों के *द्वारा तालाबंदी की जाएगी।* *बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा सह जिला भाजपा नेता बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के* आदित्यपुर वोल्टास बिल्डिंग के सामने फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य जिला प्रशासन* के आदेश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा 1 दिसंबर से कार्य को चालू करने का लिखित आश्वासन दिया गया था। फिल्टर प्लांट में निर्माण कार्य देखने पहुंचे कॉलोनी वासियों के साथ सुबोध झा फिल्टर प्लांट में किसी भी प्रकार का कोई कार्य को चालू नहीं किया गया है। झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता प्रमुख रघुनंदन शर्मा जी चीफ इंजीनियर सुरेश प्रसाद अधीक्षक अभियंता शिशिर सोरेन कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो कार्यपालक अभियंता बागबेड़ा महानगर विकास समिति के द्वारा बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना* के फिल्टर प्लांट के निर्माण एवं गंदे पानी से मुक्ति दिलाने की मांग को लेकर जमशेदपुर से दिल्ली पदयात्रा कर प्रधानमंत्री जी से गुहार लगाने जा रहे थे। बीच रास्ते में आंदोलन कार्यों को रोककर राज्य के *प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता प्रमुख के साथ आकर बीच सड़क पर लिखित झूठा आश्वासन देकर* *आंदोलन को स्थगित करवाया था ।16 सितंबर से* *शिलान्यास के बाद से झूठ पर झूठ बोला जा रहा है।आज एक दिसंबर का भी लिखित पत्र दिए जाने* के बाद भी कार्य को चालू नहीं किया गया है। फिल्टर प्लांट से ही सुबोध झा के द्वारा कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार जी को फोन किया । कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार जी ने कहा है । 5 दिसंबर से फिल्टर प्लांट निर्माण का कार्य को किया जाएगा। ठेकेदार द्वारा फिल्टर प्लांट कार्य को 5 दिसंबर से निर्माण कार्य को शुरू नहीं किया जाता है, तो ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए पत्र अभियंता प्रमुख और चीफ सेक्रेटरी को दूंगा और कई पत्र मैं इसके पहले भी ठेकेदार के विरुद्ध लिख चुका हूं। सुबोध झा ने कहा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग न्यायालय में भी झूठा लिखित पेपर देकर गुमराह करने, आंदोलनकारियों को भी कई बार झूठा लिखित पेपर देकर गुमराह करने। जिला प्रशासन को भी झूठ बोलकर गुमराह करने। साथ ही जनता को भी आज 9 वर्षों से गंदा पानी पिलाकर धोखा दे रही है। और 2163000 इसी फिल्टर प्लांट के मरमती कारण के लिए आया बगैर कार्य किए हुए पैसे की लूट कर ली गई। माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत फिल्टर प्लांट के लिए आए झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद फंड एक करोड़ 88 लाख का भी गण करने का प्रयास किया जा रहा है। साथी सरकार को भी झूठा आश्वासन देकर धोखा दिया जा रहा है। माननीय उपायुक्त महोदय के न्यायालय में मिस केस नंबर 21 में भी 27 अप्रैल से कार्य को चालू करने का झूठा लिखित पेपर न्यायालय में दिया गया है। 16 सितंबर को मंत्री और विधायक से शिलान्यास करने के बाद पूर्ण रूप से कार्य को बंद कर दिया गया है। विभाग द्वारा कब-कब क्या पत्र दिए गए हैं । सारे के सारे झूठे लिखित वादे पेपर को देखें । प्रमाण के साथ सारे पत्र भी आप सभी प्रेस मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एवं माननीय संपादक महोदय जी को भेज रहा हूं। सुबोध झा ने कहा 5 दिसंबर को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा कार्य को शुभारंभ नहीं किया जाता है। तो बड़े पैमाने पर आंदोलन के साथ प्रथम कड़ी में कार्यपालक अभियंता के कार्यालय की तालाबंदी की जाएगी और अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल फिल्टर प्लांट में की जाएगी। इसकी सारी जवाब देही जिला प्रशासन और सरकार की होगी। माननीय उपायुक्त महोदय जी से भी विनम्र आगरा है आपके न्यायालय में झारखंड हाईकोर्ट ने जनहित याचिका की सुनवाई कर 30 दिनों के अंदर केस नंबर 1074 /2021, 22 पर कार्रवाई कर रिपोर्ट हाई कोर्ट को भेजने को कहा है। जो आपके न्यायालय में मिस केस नंबर 21 लंबित है ,अभिलंब कार्रवाई कर इस फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य को चालू कराकर जनता को शुद्ध पेयजल पिलाने एवं दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने का भी आग्रह किया जाता है। फिल्टर प्लांट निरीक्षण में सुबोध झा के साथ समिति के प्रमुख सदस्य अंशु अग्रहरी, सुमित कुमार सिंह, आलोक पाठक, संजय कुमार सिंह, पशुपतिनाथ पांडे, विनय कुमार सिंह, रामनारायण चौधरी, मनोज कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद, चंद्रकांत ओझा, सनी कुमार सिंह एवं अन्य ग्रामीण शामिल थे।धन्यवाद। भवदीयबागबेड़ा महानगर विकास समिति जमशेदपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!