और झंडे को सलामी दी और जय हिंद के नारे लगाया। वही इस मौके पर मिलनी हाल के सभी पदाधिकारी ने झंडे को सलामी दी। और 75 घांतरण दिवस की शुभकामनाएं दी। वही श्रीलेदर्स के को पार्टनर शेखर डे ने कहा की आज का दिन महत्वपूर्ण दिन है। आज का दिन ही सरवन कर कितने लोगों ने आजादी की लड़ाई में शहीद हुए। उसे वक्त कांग्रेस के हाथों में बाग दौड़ थीं। और कांग्रेस गुटों में बटी थी एक था चरमपंथी दूसरा ग्राम पंथी.