बारुहातू रोड बंजारा बाजार के पास एक धान व्यापारी रोशन भगत को 3 अपराधियों ने मारी 2 गोली और रोशन भगत घायल हो गए उसके पास से लकड़ी बक्सा भी ले गये बक्से में धान खरीदने के लिए लाखों रुपए थे घायल रोशन भगत को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया सूचना पाकर घटनास्थल पर बुंडू पुलिस प्रसासन पहुंच कर जाँच कर रहे है
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
एक बदमाश बाइक स्टार्ट कर इंतज़ार कर रहा था । दो बदमाश रोशन से पैसों की माँग की । रुपये नहीं है कहने पर दोनों ने रोशन पर रोशन के दाहिने जांघ में एक गोली लगी है, दूसरी गोली पेट को छुते हुए निकल गई । बदमाशों ने रोशन के पास से एक लकड़ी का बक्सा लूट लिया । बक्से में धान ख़रीदने के लिए एक लाख रुपये से अधिक थे। घटना मंगलवार सुबह लगभग 9:30 बजे की है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भागने के क्रम में बदमाशों का एक पिस्टल भी घटना स्थल पर छूट गया जैसे ही बुंडू पुलिस प्रशासन को घटना का सूचना मिला बुंडू डीएसपी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पहुंचकर जहां पर रोशन भगत धान खरीदते हैं वहीं पर डीएसपी पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं और रोशन भगत को दो गोली लगने के बाद वहीं पर खून के धब्बे मिले और आसपास के लोगों ने घायल रोशन भगत भगत को इलाज के लिए और उसको रांची रिम्स के लिए भेज दिया गया ईधर बुंडू डीएसपी ने बताया की हम लोग छानबीन कर रहे हैं क्या मामला है और इसमें दशम फॉल पुलिस को भी लगाया गया है हालांकि बुंडू डीएसपी ने बताया कि जगह जगह छापामारी चलाया जा रहा हैं।