रामगढ़ । रामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र उरीमारी चैक पोस्ट क्लोनी स्थित यसोदा देवी को आज सुबह तीन बजे कुछ अपराधकर्मी ने चाकू मारकर हत्या कर दी वहीं घटनाक्रम में बेटे राहुल कुमार घायल हो गए हैं और इस बीच घर पर शादी के रखें जेवरात सहित नकद रुपए लेकर फरार हो गए। घायल राहुल कुमार के बयान अनुसार पुर्व में भी 15 वर्ष पहले एक सीटन करमाली नामक द्वारा उनके भाई की हत्या की गई और कल राहुल कुमार जब जन्मदिन मना रहा था जिस दौरान घर पर छुपे घात लगाए सीटन करमाली ने सुबह तीन बजे उनकी मां यसोदा देवी की हत्या कर दी और राहुल कुमार को पिस्तौल भिड़ाकर चाकू मारकर घायल कर दिया लाखों की सामान लेकर फूर हो गया। आपको बताते चलें कि यसोदा देवी सीसीएल उरीमारी वर्कशॉप में कार्यरत थी और दो मई को बेटे राहुल कुमार की शादी थी लेकिन इस घटनाक्रम के बाद इलाके में शोक की लहर और सनसनी फ़ैल गई। घटनाक्रम के बाद ग्रामीणों द्वारा उरीमारी चेक पोस्ट को जाम किया गया। मौके पर उरीमारी पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।