श्री महावीर सिंह सेवा संघ,जुगसलाई के द्वारा भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के उपलक्ष पर रामनवमी विसर्जन जुलूस मैं सभी राम भक्तों को आइसक्रीम एवं गन्ने का जूस वितरित किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में परिवार के श्री विक्रम सिंह, सतेंद्र सिंह उर्फ पलटू सिंह, ललन सिंह, अनिल सिंह, उदय प्रताप सिंह,राजीव रंजन सिंह, अभिषेक सिंह,करणवीर सिंह,विशाल सिंह,राजा सिंह,अविनाश सिंह, सौर्य, समर्थ,शौर्य,अद्वैत एवं समस्त संघ परिवार के द्वारा यह सफल आयोजन किया गया.




