अंकिता सिंह हत्याकांड को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। अंकिता की हत्या के मुख्य आरोपी शाहरुख की मुस्कुराते हुए तस्वीर और अंकिता का आखिरी बयान सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। इस बीच शाहरुख के दोस्त नईम अंसारी उर्फ छोटू खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि शाहरुख के लिए नईम ही पेट्रोल लेकर आया था, जिसे अंकिता के ऊपर डालकर आग लगा दी गई थी। एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि हत्याकांड के दूसरे आरोपी नईम उर्फ छोटू खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को दुमका कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इसके पहले मुख्य आरोपी शाहरुख को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी।
इस बीच शहीद ठाकुर जी पाठक वेलफेयर सोसाइटी झारखण्ड एंड भारत लेवल पर कैंडल मार्च निकला गया और साथ ही साथ सोसाइटी के तरफ से dc ऑफिस जमशेदपुर मैं एक लेटर देकर राष्ट्रः पती जी को और दोषियों को करि सजा दिलाने के लिए कहा गया ! सोसाइटी के नेत्रित सोसाइटी के सदयाश अभिनव गोस्वामी ने की और राष्ट्रयह अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाठक और सचिव चंद्र प्रकाश पाठक ने भी सौख विकितव की है…. इस बीच सचीन शर्मा, अंकित सकुजा, अभिषेक श्रीवास्तव , प्रहल्लाद पाठक, पिन्टू , भविष्य कुमार, पवन सिंह ,विक्की पल ,अदि लोग मौजूद थे और काफी संख्या मै युवा कैंडल मार्च पे थे !!