अंकिता सिंह के हत्यारों को फांसी की मांग विधायक सरयू राय कैंडल मार्च के साथ-साथ मशाल जुलूस और कई महिला कार्यकर्ता हाथों में मशाल कैंडल लिए निकली रोड पर और हत्यारा शाहरुख को फांसी की मांग किया वहीं पुतला दहन भी किया गया साक्षी गोल चक्कर पर अमरप्रीत सिंह काले भी मौजूद थे 100 की तादाद में कार्यकर्ता माइक लिए हाथों में चीफ जस्टिस का नारा.