जमशेदपुर: पत्रकार अरुप चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर जमशेदपुर के लोगो नें किया जमकर विरोध…..लोगो नें कहा अरुप तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं होगी सच्चाई की जीत।
महिला संघठन ओर लोगो नें हाँथ मे पत्रकार अरुप चटर्जी के पोस्टर लेकर समर्थन किया ओर पद यात्रा निकाल कर गिरफ्तारी का विरोध किया हैं।
वही जमशेदपुर के समाजसेवी महिला रीता पात्रों ने कहा कि पत्रकार अरुप चटर्जी की गिरफ्तारी का में घोर निंदा करती हूँ हम मुख्यमंत्री से मांग करती हूँ की आरुप चटर्जी की जल्द से जल्द रिहा किया जाय, हमेशा अरुप चटर्जी नें भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है ऐसे पत्रकार को गिरफ्तार करना कहीं भी उचित नहीं है।
*रिपोर्ट…. बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*