होल्डिंग टैक्स के बेतहाशा वृद्धि को रोकने का माननीय श्री सरयू राय ने दिया आश्वासन

Spread the love

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज मानगो फ्लैट एंड रेजिडेंशियल सोसायटी एसोसिएशन के द्वारा मानगो डिमना रोड स्थित महेंद्र मैरिज हॉल में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 400 लोगों ने भाग लिया सभा में मानगो नगर निगम के अधीन आने वाले करीब 50 फ्लैटों सोसायटीयों के प्रतिनिधिगण एवं मानगो के कॉलोनी वासी ने शिरकत किया। सभा में मुख्य अतिथि श्री सरयू राय विधायक जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा ने संबोधित करते हुए कहा कि होल्डिंग पूर्व सरकार ने 2016 में होल्डिंग टैक्स में 43% बढ़ा दिया। जिसका उन्होंने पहले से कोई समीक्षा नहीं किया और हमने इसका हमने दबे जुबान से 2016 में ही विरोध किया था। इस सरकार ने भी बिना समीक्षा किए सर्किल रेट से होल्डिंग टैक्स बढ़ा दिया। जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि 2016 से जो होल्डिंग टैक्स मई 2022 तक लिया गया है। उसका जनता को क्या लाभ मिला?? इसकी समीक्षा क्यों नहीं की गई। सरकार ने कैबिनेट में इसे बिना सोचे समझे बढ़ा दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स को वापस लेने का अनुरोध करेंगे।और 2016 के रेट को कायम रखने का प्रयास करेंगे।और मानगो निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स लेने के लिए जो मेसेज भेजा जा रहा है उसे निर्णय आने तक बंद करवाने प्रयास करेंगे। इस बैठक में माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने आने का समय दिया था। परंतु रांची में हुई घटना की वजह से शहर नहीं लौटे। परंतु फोन पर अपना संदेश एसोसिएशन के अध्यक्ष को अपने प्रतिनिधि द्वारा भेजवाये।जिसमें उन्होंने मानगो की जनता का माननीय मुख्यमंत्री से बढ़े हुवे होल्डिंग टैक्स से मानगो की आम जनता की होने वाली परेशानी का जिक्र किया। और माननीय मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पुनः पर विचार किया जाएगा और जल्द ही मानगो की जनता के हित में निर्णय लिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानगो फ्लैट एण्ड रेसीडेंशियल सोसाइटी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार सिंह संचालन सचिव श्री रविंद्र प्रताप सैनी जी ने किया।अतिथि के रूप में जुगसलाई रेंट पेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह मानगो गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारी श्री भगवान सिंह, समाजसेवी नीरज सिंह, मरीना सिटी के प्रतिनिधि श्री पप्पू सिंह, श्री सुबोध श्रीवास्तव जी उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग करने का आश्वासन दिया।एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने माननीय विधयाक को जी ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री के के सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, राजीव रंजन सिंह, हंसराज सिंह, राजीव रंजन, मनीष सिंह मृत्युंजय सिंह सुधीर मिश्रा नाज़िम खान रणवी शंकर के पी के साथ ही 50 मानगो के सोसायटीयों के प्रतिनिधयों का सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *