शनिवार को जमशेदपुर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया, एवं लोगों से शांति बहाल रखने की अपील की गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए पटमदा डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मानगो एवं आजाद नगर थाना क्षेत्र में विशेष चौकसी बरती जा रही है. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना ना घटे इसको देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया है. इसके माध्यम से लोगों से शांति बहाल रखने की अपील की जा रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रम पर ध्यान न देने की अपील की जा रही है.
