आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित उद्योग -धंधे से जुड़े समस्याओं के निष्पादन को लेकर झारखंड औद्योगिक विकास प्राधिकार ,जियाडा द्वारा ऑटोक्लस्टर सभागार में एक दिवसीय निष्पादन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उद्योगों से जुड़े समस्याओं के निष्पादन का प्रयास किया गया.
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित उद्योगों के रेंट लेवी, स्ट्रीट लाइट, लीज होल्ड ट्रांसफर, समेत बैंक एनओसी जैसे पेंडिंग कार्यों को पूरा करने के लिए जियाडा द्वारा ऑटोक्लस्टर सभागार में सोमवार को एक दिवसीय निष्पादन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उद्योगों से जुड़े इन समस्याओं को संबंधित पदाधिकारियों द्वारा दूर करने का प्रयास किया गया, शिविर में 35 से भी अधिक मामले संबंधित विषयों से जुड़े रहे ,जिस पर जियाडा द्वारा सकारात्मक पहल किए जाने का प्रयास किया गया ,शिविर में मुख्य रूप से जियाडा के प्रबंध निदेशक प्रेम रंजन, एसिया के अध्यक्ष संतोष खेतान, पूर्व अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ,ऑटोक्लस्टर के एमडी एस एन ठाकुर समेत जियाडा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे, गौरतलब है कि निष्पादन शिविर में पहुंचे सभी मामलों का एक हफ्ता के भीतर निष्पादन ज्यादा द्वारा किया जाएग।