जमशेदपुर: साकची के पलंग मार्केट में विगत कुछ दिनों पहले सोनू मुखी नामक युवक द्वारा छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस सोनू मुखी को खोज रही थी। आज आत्मसमर्पण करने सोनू मुखी कचहरी पहुंचा था जहां सीतारामडेरा पुलिस ने उसे बाहर से ही धर दबोचा। उसके निशानदेही पर पुलिस उसके घर पूछताछ करने पहुंची। पूछताछ के बाद जब परिजन थाना पहुंचे तो पुलिस को देखते ही युवक की पत्नी बेहोश हो गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा युवक की पत्नी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया। फिलहाल सोनू मुखी पुलिस की हिरासत में ही है।