जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी नर्स रूम के सामने नशे की हालत में अचानक एक महिला आकर फर्श पर सो गई। बीचोबीच फर्श पर सो जाने के कारण नर्स और मरीजों को आने-जाने में काफी दिक्कत होने लगी। नशे की हालत में होने के कारण महिला किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थी। मामले की सूचना मिलते ही होमगार्ड के जवान तुरंत एक्शन में आते हुए महिला को बाहर निकाला और सुचारु रुप से आवागमन चालू करवाया। होमगार्ड के इंचार्ज निरंजन कुमार सिंह ने बताया कि आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है, अस्पताल के बगल में ही छाया नगर होने के कारण नशे की हालत में एमजीएम अस्पताल परिसर में घुस आते हैं जिससे डॉक्टर और मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन होमगार्ड के जवानों द्वारा ऐसे मामलों को त्वरित निपटाया जाता है जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटती है।
