
सरायकेला खरसावां जिले के कपाली और ईचागढ़ थाना में पुलिस ने छापेमारी कर दो लोडेड देशी पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस के साथ कपाली से शातिर अपराधी असफाक अहमद उर्फ बल्लू तथा ईचागढ़ से शातिर बदमाश विष्णु कुमार मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया की ईचागढ़ थाना क्षेत्र के रूगड़ी हाट बाजार से लोडेड पिस्तौल के साथ विष्णु कुमार मांझी को गिरफ्तार किया गया तथा कपाली में गुप्त सूचना पर असफाक अहमद को लोडेड देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पूछताछ में दोनो बदमाशों से कई अहम सुराग मिले है। असफाक अहमद पर कपाली ओपी में दो मामले दर्ज है। एसडीपीओ संजय सिंह ने बताया की असफाक अहमद और विष्णु कुमार मांझी शातिर बदमाश है। दोनो की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में सहूलियत होगी। पुलिस दोनो बदमाशों की अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।प्रेस वार्ता के इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो,ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर,कपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार मौजूद थे।