रिपोर्टर-जितेन सार बुंडू
क्षेत्र-अड़की खूंटी
मामला अड़की थाना क्षेत्र के लेंबा गांव की है बीती रात प्रेमी सुरेश मुंडा अपने दोस्त शिवनंदन मुंडा के साथ अपनी प्रेमिका टुसुमनी कुमारी से मिलने के लिये आया था। दोनों की फोन पर बात हुई और अपने दोस्त शिवनंदन मुंडा को जारंगा में ही छोड़ कर मिलने चला गया जिसकी जानकारी प्रेमिका के घर वालों को पता चल गया और प्रेमी को घेर लिया और जम कर पिटाई कर दी जिससे सुरेश मुंडा बेहोश हो गया तब प्रेमिका के पिता और चाचा मिल कर शव को छुपाने की नियत से गांव से एक किमी दुर जंगल के बीच ले जा कर पहले गला काट कर सर धड़ से अलग कर दिया और गड्ढे में ले जा कर शव को दफना दिया।
जब मृतक सुरेश मुंडा घिर गया था तो दोस्त शिवनंदन मुंडा को फोन कर जानकारी दिया था कि उसको घेर लिया गया है जल्दी से उसके परिजन को बुलाने की गुहार लगाया था जिसकी सुचना परिजनों को मिली तो रात को ही परिजन लेंबा गांव पहुंच कर लड़की के घर छान बीन किये लेकिन सबने कहा कि यहां कोई नहीं आया है सब इंकार करते रहे । सुबह घटना की सुचना जब पुलिस को मिली तो थानेदार पंकज कुमार गांव जा कर पुरे मामले की जांच पड़ताल करते हुए खुन के निशान से घटनास्थल तक पहुंची और प्रेमी और उसके पिता और चाचा से जब कड़ाई से पुछताछ करने लगी तो इनलोगों ने अपना जुर्म कबुल करते हुए इनके निशानदेही पर ही सिर और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया।
फिलहाल थाने में मामला दर्ज करते हुए पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि लड़की अपने मामा घर सिगिद बीरडीह गांव में रह कर पढ़ाई कर रही थी उसी दौरान उसी गांव के रहने वाले मृतक सुरेश मुंडा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। अभी जब स्कुल बंद हुआ तो फिर से प्रेमी मिलने के लिए प्रेमिका के गांव तक पहुंच गया जो लड़की के परिजनों को नागवार गुजरा।