जमशेदपुर के पुराना सोनारी विकास समिति द्वारा छऊ नृत्य का आयोजन सोनारी कर्मल मैदान मे किया गया

Spread the love

झारखण्ड राज्य की संस्कृति और परंपरा काफ़ी समृद्धि है और इसी संस्कृति को आने वाले पीढ़ी के लिए बचाये रखने की जिम्मेवारी समाजसेवीयों ने उठाया है, जमशेदपुर के पुराना सोनारी विकास समिति द्वारा इसी धरोहर को बचाये रखने हेतु छऊ नृत्य का आयोजन सोनारी कर्मल मैदान मे किया गया जहाँ मुख्य अतिथि के तौर पर जिले के सांसद विद्दूत वरन महतो एवं इंचागढ़ की विधायक सविता महतो मौजूद रही.

विगत लगभग 32 वर्षो से इसका आयोजन चला आ रहा है, झारखण्ड राज्य के अलावे बंगाल राज्य से भी यहाँ छऊ नृत्य के लिए कलाकार पहउंचते है, बड़ी संख्या मे यहाँ दर्शक भी मौजूद होते हैँ, बड़े बड़े छऊ नृत्य के मुखौटे पहन यहाँ कलाकार अपने कला का परिचय देते हैँ, कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र मे आयोजन समिति के अध्यक्ष धनंजय महतो ने तमाम अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता देकर किया जिसके बाद तमाम अतिथियों ने कला और संस्कृति को बचाने हेतु आयोजन समिति के इस प्रयास की सरहाना की. वहीँ जिले के सांसद विद्दूत वरन महतो एवं इंचागढ़ विधायक सविता महतो समेत झामुमो केंद्रीय समिति के तमाम सदस्यों ने संयुत रूप से फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुवात की, इस दौरान तमाम अतिथियों ने कहा की छऊ नृत्य हमारी पारम्परिक नृत्य है जिसकी शुरुवात गणेश वंदना से होती है, हमारी नयी पीढ़ी को संस्कृति से जोड़कर रखने का यह एक बेहतर प्रयास है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *