जगन्नाथ, चटर्जी चांडिल
चांडिल। शुक्रवार की देर रात चांडिल प्रखंड क्षेत्र के सालडीह एवं भालूकोचा में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। सालडीह के सोनाराम माझी के घर को तोड़ दिया। भालुकोचा के कई लोगों के दीवारों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर रुचाप के मुखिया शकुंतला देवी के पति सह समाजसेवी बोनु सिंह सरदार ने क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लिया तथा दूरभाष पर रेंजर से बात कर यथाशीघ्र निरीक्षण कर मुआवजा भुगतान एवं पटाखा, टॉर्च इत्यादि देने की मांग किया। बोनू सिंह सरदार ने पीड़ित परिवारों को यथाशीघ्र मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। इस मौके पर रुचाप पंचायत समिति सदस्य के पति सह समाजसेवी बाहादुर कुम्हार मुख्य रूप से उपस्थित थे।