विओ—त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन- 2022 के चतुर्थ चरण में गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। मतदान का समय प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक निर्धारित था जिसमें सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर उत्साह देखा गया।मतदान के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) श्रीमती विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन ने लगातार सुगम एवं सुचारुपूर्वक निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश देते रहे। वहीं सिटी एसपी, एसडीएम धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, अपर उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर विधि व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। चतुर्थ चरण में निर्धारित समय 3 बजे अपराह्न तक कुल 59.07 % मतदान हुआ। वही मत पेटियों को सुरक्षित स्ट्रांग रूम कृषि बाजार समिति में रख दिया गया है कड़ी सुरक्षा के बीच मत पेटियों को मतदान कर्मियों द्वारा पहुंचाया गया जहां स्वयं जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी सुरक्षा का जायजा ले रहे थे