बिजली विभाग की लापरवाही, रधुनाथपुर में छह महीने से खेत मे लटक रहा 11हजार वोल्ट कासप्लाई तार,शिकायत के बाद भी अब तक कोई सुनवाई नही, ग्रामीण भयभीत

Spread the love



राजनगर के रधुनाथपुर में बीएसएनएल के लिए 11 हजार सप्लाई तार खेत से होकर सड़क किनारे खंभे में लगी है।और पिछले छह महीने से 11 हजार वोल्ट का नंगा तार खेत से महज 8 फ़ीट की ऊंचाई पर झूल रहा है,और खेत मे जाने से ग्रामीण भयभीत है,वहीं इसकी सूचना ग्रामीणों ने विधुत विभाग के कनीय अभियंता को छह महीने पहले से दी है।परन्तु बिजली विभाग इस पर चुप्पी साधी हुई है और अब तक इसे ठीक नही कराया गया है।वहीं 11 हजार सप्लाई तार खेत मे 8 फ़ीट की ऊंचाई में झूल रहा है।जो बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। वहीं अब खेती बाड़ी का समय पहुँच गया है,और उस खेत मे उतरना खतरे से खाली नही,जो अब चिंता का विषय बना हुआ है।लेकिन इस सम्बंध में बिजली विभाग अब तक मौन क्यों है,क्यों नही इसे ठीक कराया गया।क्या विभाग कोई दुर्घटना का इंतजार कर रहा है?ऐसी विषम परिस्थिति में ग्रामीण काफी भयभीत है,और अपनी समस्या बताए भी तो किसे,इसकी सुद्धि लेने वाला भी कोई नही है।वहीं ग्रामीण भुटा राऊत ने इस सम्बंध में मीडिया के समक्ष सारी दास्तां सुनाई।अब देखना यह कि विभाग कब इस पर पहल करती है और कब उस खेत में जाने में भयमुक्त को पाते हैं।

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *