आज गुरुद्वारा सरजामदा में वैशाखी गुरपूर्व बहुत उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया

Spread the love

आज गुरुद्वारा सरजामदा में वैशाखी गुरपूर्व बहुत उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया इस विशेष मौके पर जुगसलाई क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह सेंट्रल गुरुद्वारा के गुरुमुख सिंह मुख्य दलजीत सिंह जसवीर सिंह सतबीर सिंह सोमू बारीडी गुरुद्वारा के प्रधान कुलविंदर सिंह 9 जनसभा के पूर्व प्रधान सतेंद्र सिंह रोमी इंद्रजीत सिंह भी उपस्थित थे कमेटी के प्रधान रविंद्र सिंह की ओर से इन सभी को शाल एवं सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने सभी उपस्थित लोगों को खालसा साधना दिवस की बधाई देते हुए भविष्य में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गुरुद्वारा कमेटी की ओर से प्रधान रविंदर सिंह उपेंदर सिंह रणजीत सिंह सतविंदर सिंह नव जवान सभा के प्रधान हरविंदर सिंह सुखी की लखविंदर सिंह स्त्री सभा की प्रधान जसवीर कौर रणजीत कौर जसपाल कौर जागीर कौर गुरमीत कौर ने सेवा में मुख्य भूमिका निभाई इस मौके पर शो मी के सही उम्लैंड है रेट एवं श्रद्धा दास मुखिया नेवी सभी लोगों को वैशाखी की बधाई दी इस मौके पर पूर्व में विधायक मंगल कालिंदी द्वारा हाई मास्क लाइट लगाई गई थी आचार संहिता लागू रहने के कारण उसका उद्घाटन मंगल कालंद्री द्वारा नहीं किया गया परंतु सरदार शैलेंद्र सिंह एवं समूह साफ संगत द्वारा नारियल फोड़कर उस लाइट को चालू कर दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *