पोटका के जुड़ी आदिम भूमिज मुंडा समाज कल्याण समिति कार्यालय में आज भूमिज भाषा का किताब का विमोचन सामाजिक स्तर पर किया गया इस मौके पर जिला परिषद चेयरमैन बुलु रानी सिंह ,विभीषण सरदार ,दुखनि मई सरदार ,राजू सरदार ,मनोज सरदार समेत कई मुख्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे,…वहीं इस कार्यक्रम में तमाम विषय को लेकर भी चर्चा किया गया।
*रिपोर्ट…बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*