
जमशेदपुर को मानगो से जोड़ने वाली स्वर्णरेखा नदी पर बनी पुल की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. पुल के एक हिस्से पर प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है. इधर काम शुरू होते ही मानगो में भारी जाम लग गया. सुबह 10 बजे से जाम लगना शुरू हुआ जो अब तक लगा हुआ है वहीं धीरे धीरे यह जाम बढ़ता ही जा रहा है. इधर मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस अपना काम करने का बजाय आराम फरमाती दिखी. इस जाम से अपने कार्यालय जाने वाले लोगों के अलावा स्कूल जाने वाले बच्चों और अन्य लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को डायवर्ट करने का भी उपाय कारगर नहीं साबित हो रहा है. भुक्तभोगी रोहित ने बताया कि आज से काम शुरू कर दिया गया जिससे जाम लगना शुरू हो गया है. जाम से सभी को परेशानी हो रही है. बता दे कि प्रशासन की ओर से पुल की मरम्मत का काम किया जा रहा है जो लगभग एक महीना चलेगा. इसके लिए पुल को वन वे कर यातायात नियमों में भी बदलाव किया गया है.