
वीओ 1…पानी के लिए लोगो मे हाहाकार मचा हुआ हैं लोग पानी के लिए धरना प्रदशन और दिल्ली के लिए पद यात्रा कर रहें हैं वहीं दूसरी ओर बागबेड़ा में लाखो लीटर पानी की बर्बादी रोजाना हो रही हैं लेकिन देखने और सुध लेने वाला कोई नहीं है,वहीं गर्मी में हर साल लोगो को जल संकट का सामना करना पड़ता हैं।
वीओ 1… समाजसेवी प्रणव महतो ने कहा कि जल है तो जीवन है पानी को बर्बाद ना करें पानी के बिना कोई जीवित नही रह सकता इस लिए पानी को हमेशा बचाये।
रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113