टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मुंबई-हावड़ा सीएसएमटी साप्ताहिक (शिवाजी टर्मिनल) एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार की शाम को बेपटरी हो गयी. दुर्घटना ट्रेन के प्लेटफार्म में प्रवेश करते ही हुई. घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन के रेल अधिकारियों ने सायरन के माध्यम से अन्य रेल अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद रिलिफ ट्रेन को घटनास्थल पर भेजकर बेपटरी हुई कोच को पटरी पर लाने के लिये युद्ध स्तर पर काम लगाया गया है. साथ ही घटना के बाद रेल डीआरएम ने जांच के भी आदेश दे दिये हैं.कोच बेपटरी होने से यात्रियों में अफरा-तफरी
ट्रेन बेपटरी होते ही ट्रेन के यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. पहले तो किसी यात्री को यह समझ में नहीं आया कि आखिर ट्रेन अचानक से रूक गयी और जोरों की आवाज आयी. ट्रेन के यात्री जब ट्रेन से नीचे उतरे तब उन्होंने देखा एक कोच पटरी पर से उतर गयी है. इसके बाद ट्रेन के सभी यात्रियों को कोच से उतारकर बेपटरी हुई कोच को पटरी पर लाने के लिये रेल कर्मचारियों को काम पर लगाया गया है.
