विश्व हिन्दू परिषद एवं विभिन्न हिन्दू संगठनों के द्वारा राज्य में हो रहे धर्मांतरण एवं लव जिहाद के खिलाफ जोरदार आंदोलन की तैयारी की जा रही है, इसकी जानकारी विहिप जमशेदपुर जिला इकाई ने एक वार्ता के दौरान दी.
गौरतलब हो कि विगत दिनों गोलमुरी थाना क्षेत्र से प्रकाश में आये धर्मांतरण मामले में प्रसाशन ने विहिप समेत कई अन्य हिन्दू व सिख संगठन के लोगों पर मामला दर्ज किया है जिन्होंने उक्त स्थान पर अपना विरोध प्रकट किया था, अब विहिप के समर्थन के साथ तमाम हिन्दू वादी संगठन एवं सिख संगठनों ने प्रसाशन के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है , विहिप के पदाधिकारियों में अनुसार राज्य में और खासकर जमशेदपुर में धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है , लव जिहाद चरम सीमा पर है , गौ तश्करी लगातार जारी है, जिसे रोकने में प्रसाशन असफल है और उल्टे जब इसके रोकने हेतु हिन्दू कार्यकर्ता आगे आते हैं तो प्रसाशन उनपर ही मुकदमे डालकर इन अनैतिक कार्यों को और बढ़ावा दे रही है, ऐसे में अब हिंदूवादी संगठन विहिप के सहयोग के साथ आगामी दिनों में आंदोलन करेगी.