जमशेदपुर और पूरे झारखंड सहित आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। अचानक बूंदाबांदी बारिश ने ठंड और बढ़ा दी है। वैसे मौसम विभाग ने पहले ही संकेत दिया था कि 14 और 15 जनवरी को बारिश हो सकती है। उधर बारिश के बाद ठंड और बढ़ेगी, वही जमशेदपुर में देर रात से बूंदाबांदी बारिश शुरू हुई और सुबह से बारिश तेज रफ्तार पकड़ ली ।वैसे बारिश के कारण जहां एक तरफ ठिठुरन बढ़ गयी है, तो दूसरी तरफ रोजमर्रा के काम करने वाले मजदूर अपने अपने घरों में दुबके हुए हैं। आपको बता दें कि 30 हज़ार मजदूर जमशेदपुर में बाहर से आते हैं। लेकिन इन मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की आफत आ गई है कारण बारिश के कारण यह लोग घर से बाहर नहीं निकल पाए हैं।