युवा दिवस के उपलक्ष पर कांग्रेस पोटका प्रभारी अजय मंडल ने युवाओं के उपलब्धि गीनाते हुए कहा कि युवा देश की आन बान और शान इतिहास गवाह है कि जब भी देश पर संकट आई है तब चाहे हमारे देश के युवा सैनिक या युवा नौजवान देश के आन बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर देश का गौरव को बढ़ाया वहीं कांग्रेस पोटका प्रभारी अजय मंडल में युवा दिवस के उपलक्ष एवं प्रियंका गांधी जी के जन्म जयंती पर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया वहीं कांग्रेस पोटका प्रभारी अजय मंडल में मीडिया से बात कर बताया कि नए वर्ग के युवा पीढ़ी नशे से मुक्त रहें और देश के विकास के भागीदारी में हिस्सा ले देश की आजादी में युवा का अहम भूमिका रहा वहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है युवा पीढ़ी को ठगने का काम किया विकास के नाम पर युवा का विनाश किया है युवा पीढ़ी से हमारी यह प्रेरणा है कि देश के विकास के कार्य पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और देश का नाम रोशन करें.
इसकी सारी जानकारी कांग्रेस पोटका प्रभारी अजय मंडल ने दिया।