जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह स्थित मदरसा गौसिया नूरिया में पोटका के माननीय बिधायक संजीव सरदार द्वारा कुछ दिन पूर्व 4 टन लोहे का छड़ अपने निजी खर्चे से देने का जो वादा किया था जहाँ आज दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन एवं स्व: सुनील महतो के जन्मदिन के उपलक्ष पर अपना वादा पूरा किया मस्जिद के इमाम कारी इसहाक अंजूम, प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, निजाम खान, मोहम्मद अब्दुल रहीम खान, शेख सलाउद्दीन,शेरू खान, मैनूल खान, मदरसा सेक्रेटरी कासिम खान, काजिम खान,हाजी कौशर खान, एवं बस्ती वासियों ने विधायक संजीव सरदार का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और ईश्वर से उनके दीर्घायु बेहतर स्वास्थ् उज्जवल भविष्य की कामना किया.
इसकी सारी जानकारी मस्जिद के इमाम हाजी इशाक अंजुम एवं झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू ने दिया