भारती विद्यालय में एक हिन्दू लड़की को घर में घुसकर इरफान नामक युवक व एक अन्य युवक ने जान से मारने के नियत से पिस्टल लेकर आया था लड़की पर पिस्तौल से जानलेवा हमला किया जिसमें लड़की के भाई से हाथापाई के कारण पिस्तौल गिर गया पिस्तौल चला नहीं
सूचना पाकर बजरंग दल व भाजयुमो अध्यक्ष Dwipal wiswas मौके पर पहुंचकर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कि मांग कि है।
भाजयुमो अध्यक्ष द्विपल विश्वास के नेतृत्व मे सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता थाना पहुंचकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी कि मांग की
शहर में बढ़ते लव जिहाद व अन्य तरह के क्राईम पर चिंता व्यकत कि व थाना प्रभारी से मिलकर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई कि मांग की है।
मौके पर भाजयुमो अध्यक्ष dwipal wiswas, महामंत्री अजीत सिंह, संजीव सिंह, राहुल दुबे, माधव सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।।
