उड़ीसा के लोग जुगसलाई का विकास नहीं कर सकते है बल्कि जुगसलाई का विकास जुगसलाई का बेटा करेगा: करण महतो

Spread the love

पूर्व मंत्री के आवासीय कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए झुमरा किंग के नाम से मशहूर करण महतो ने कहा कि जुगसलाई का विकास जुगसलाई का बेटा करेगा पढ़ा लिखा बेटा जो बच्चों को शिक्षा का ज्ञान देने वाले सहिश दा का 10 वर्षो का रिकॉर्ड देख ले और झामुमो के पूरे कार्यकाल चाहे पिछली रिकार्ड हो या वर्तमान के 5 वर्षों का रिकॉर्ड देखे अंतर साफ दिखाई देगा । साथ ही करण महतो ने यह भी कहा कि पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश महतो दावे के साथ कहते है कि पूरे झारखंड को सिल्ली मॉडल के रूप में स्थापित करेंगे लेकिन कभी हेमंत सोरेन दावा करेंगे कि हम बरहेट मॉडल या उनकी पत्नी कल्पना गांडेय मॉडल लागू पूरा झारखंड में करेंगे नहीं कर सकते है क्योंकि ये लोग राजनीति के नाम पर खुलेआम डकैती करते है ये लोग राज्य के विकास जगह अपना विकास करेंगे परिवार का विकास करेंगे लेकिन राज्य का विकास नहीं करेंगे , पिछले दिनों सुदेश दा ने यह साबित कर दिया कि जो संकल्प उन्होंने घोषणा पत्र में लिया है वो शहीद निर्मल दा और इस राज्य के भीष्मपितमाह बिनोद बाबू के सपनो और उनके आदर्शो पर चलने वाले एक मात्र नेता सुदेश महतो है और एक मात्र पार्टी आजसू पार्टी है इसलिए हम और हमारी टीम पूरे जुगसलाई क्षेत्र का दौरा किया और पाया कि जुगसलाई की जनता जुगसलाई की भूमि पुत्र और शिक्षित नेता के रूप में रामचंद्र साहिस पर आस्था जताया है और उन्हें 1 लाख पार वोट मिलने जा रहा है और उनकी जीत ऐतिहासिक होगा ,और लुट झूठ के साथ आदिवासी मूल वासी की जमीन हड़पने वाले उड़ीसा से आकर जुगसलाई की जनता पर जुल्म करने वाले को उखाड़ फेंकने का कार्य इस बार करेगी । प्रेस वार्ता में करण महतो के साथ वनविहारी महतो, सुदर्शन महतो,अप्पू तिवारी, नारायण महतो,हेमंत पाठक, मंगल टुडू, समेत पांच पंचायत के कई सम्मानित लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *