घुसपैठियों को भगाना है तो एनडीए की सरकार बनाना है – चम्पाई सोरेन माटी बेटी और रोटी की सुरक्षा की गारंटी ही एनडीए के हाथों में है – विद्युत वरण महतो झारखंड की सभ्यता संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा सिर्फ एनडीए करेगा – सहिस आज दिनांक 6 नवंबर 2024 दिन बुधवार को आजसू प्रत्यासी रामचंद्र सहीस के पक्ष में बोड़ाम स्थित बाजार मैदान में एक सभा का आयोजन हुआ जिसमे ताबड़तोड़ प्रचार प्रसार करते हुए लोगों से अपने पक्ष के मतदान करने की अपील किए साथ ही झारखंड प्रदेश में एनडीए को मजबूत करने और झारखंडी जनमानस की सभ्यता संस्कृति और स्वाभिमान के रक्षा के लिए एनडीए को मतदान करने की बात कही साथ ही सहीस ने यह भी कहा कि पूरे झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और राजद के आलावे सभी गठबंधन के नेता जमानत पर है और सरकार बनाने की जुगाड में लगे है लेकिन जैसे ही सरकार एनडीए की बनेगी सभी जमानत धारी नेता जेल की सलाखों में होंगे क्योंकि इनलोगो इस राज्य को लुटा और बेचने का कार्य किया है , ऐसे बहुरूपियों से सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि जबतक ऐसे लोभी लोग जनता को लूटते रहेंगे तबतक इस राज्य का भला नहीं हो सकता है ।उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक के द्वारा किए कार्य का श्रेय लेकर अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे है लेकिन उनके कार्य पद्धति सिर्फ जमीन दलाली शराब दलाली और बालू की अवैध निकासी का कार्य करने में मशगूल है साथ ही स्थानीय व्यापारियों से भी रंगदारी वसूलने में मशगूल है एसे विधायक से जनता त्रस्त है जो आगामी 13 नवम्बर को केला छाप पर बटन दबा के विधायक के रूप में एनडीए समर्थित उम्मीदवार रामचंद्र साहस को जीत दिलाने का कार्य करेंगे ।कार्यक्रम में झारखंडी लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मंच के जिला उपाध्यक्ष उज्ज्वल महतो के संग सैकड़ों युवा साथी पार्टी की सदस्यता