नियर शिव मंदिर के निवासी करन कुमार पिता- तुलसी सिंह के द्वारा अवैध रुप से ब्राउन सुगर की खरीद बिक्री किया जा रहा है। जिसके उपरांत पुलिस उपाधीक्षक नगर, जमशेदपुर के नेतृत्व एवं निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया जिसके बाद त्वरित कारवाई करते हुए जोन नं0 1बी, गुडिया मैदान, पेड के पास से करन कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता- तुलसी सिंह को पकडा गया तथा तालाशी लेने पर इनकेपास से एक काला रंग का प्लास्टिक में लपेटा हुआ 17 (सत्तरह) पुडिया ब्राउन सुगर जैसा पाउडर बरामद किया गया। जिसका कुल वजन-1.30 ग्राम को विधिवत जप्त कर इन्हें गिरफ्तार किया गया। इन्होंने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपना गुनाह कबुल किये है। गिरफ्तार अभियुक्त करन कुमार का पूर्व में अपराधिक इतिहास भी रहा है। इनके पास से ब्राउन सुगर जैसा पदार्थ जिसका वजन करीब 1.30 ग्राम सैमसंग कंपनी का मोबाईल-01मोटोरोला कंपनी का मोबाईल -01