जहां चुनाव जितने क़ी कई मंत्र फूंके बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कोल्हान सह प्रभारी बड़कुंवर गगराई, लोकसभा प्रभारी नन्द प्रसाद, जिला प्रभारी जीतू चरण राम और जिला अध्यक्ष सुधांसु ओझा मंच पर मौजूद रहें, अर्जुन मुंडा ने भाषण में कहाँ कांग्रेस और जेएमएम के वर्तमान सरकार लूट खसूट मचा ऱखा है, जिससे समय आ गया है क़ी झारखण्ड को उनसे कैसे बचाए, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा करमा ने संगठत्माक बैठक में उपस्थित पार्टी के लोगों के बिच चुनाव लड़ने क़ी मूल मंत्र फूंका और कहाँ क़ी झारखण्ड क़ी अस्तित्व और झारखण्ड क़ी संस्कृति बचाने के लिए पार्टी नेता कार्यकर्त्ता तैयार हो जाए, इसलिये पार्टी के हर लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी को भी समझें, झारखण्ड में हर हाल में बीजेपी क़ी सरकार बने, वही कहाँ क़ी झारखण्ड नृतत्त्व अच्छा करने के लिए जमशेदपुर के दोनों सीट पूर्वी पक्षिमी दोनों सीट जितना काफ़ी जरुरी है, टिकट के फेर में ना रहें जरुरी है कमल को कैसे खिलाये, जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस बैठक से पार्टी के हर एक कार्यकर्ता और नेताओं में उत्साह देखने को मिला और हम झारखंड में सरकार बनाने जा रहे हैं l